-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यावद (Lalu Prasad Yadav) जब भी भाषण देने के लिए उठते हैं तो संसद हो या कोई जनसभा, लोगों के ठहाके शुरू हो जाते हैं। मजाक-मजाक में लालू कई बार दूसरी पार्टियों और नेताओं की न कवेल धज्जियां उड़ा डालते हैं, बल्कि कई बार गंभीर बातें भी कह जाते हैं। एक ऐसे ही जनसभा में लालू ने बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस पार्टी के नेताओं में शर्म नहीं है। किसी के दुख और बीमारी में भी ये राजनीति करते हैं। तो चलिए आपको बताएं कि लालू ने किस तरह से अपने दर्द को मजाक ही मजाक में कह डाला था।
-
लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक जनसभा चुनाव को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-when-pm-narendra-modi-and-rss-in-the-name-of-ganga/1719761/"> मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
लालू ने कहा था कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों को मोदी की जनसभा में आगे बिठा कर मोदी-मोदी बोलवाया जाता है।
-
लालू ने 2014 में हुए अपने हार्ट ऑपरेशन को याद करते हुए कहा था कि, उनका पता चला था कि जब उनका ऑपरेशन हो रहा था तो बाहर बीजेपी और आरएसएस वाले ये समझ रहे थे कि वह अब लौट के नहीं आएंगे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-asked-murali-manohar-joshi-in-parliament-the-price-of-the-watch/1725272/"> कितने का घड़ी पहने हैं? लालू प्रसाद यादव ने जब अपने शिकंजे में मुरली मनोहर जोशी को था कसा</a> )
-
बता दें कि साल 2014 मे 28 अगस्त को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनके तीन ऑपरेशन किए गए थे। इस दौरान का जिक्र वह अपनी जनसभा में कर रहे थे।
-
लालू ने कहा था कि, बीजेपी वाले एंड़ी उचका-उचका कर ये वाच कर रहे थे कि लालू गया।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/we-had-calculated-to-be-a-millionaire-when-lalu-prasad-yadav-accused-narendra-modi-of-cheating/1724706/"> हम करोड़पति होने का हिसाब लगाए थे- लालू प्रसाद यादव ने जब नरेंद्र मोदी पर लगाया था धोखे का आरोप</a> )
-
लालू ने कहा कि आज की राजनीति में लोगों को कोई शर्म नहीं है। राजनीति में लखेड़ा टाइप के लोग आ गए हैं। (All Photos: PTI and Indian Express)
